कांठ: नगर व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का त्योहार

 

विधान केसरी समाचार

 

कांठ । नगर व क्षेत्र में भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक कर उन्हें गोले व मिठाई भेंट और लंबी आयु की कामना की। बाजारों मिठाई व गोले और वाहनों में बहनों की खासी भीड़ रही।
शनिवार को कांठ तहसील क्षेत्र में भैया दूज के अवसर पर बस स्टैंड, अन्य प्राईवेट वाहनों के अड्डों पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही। वाहनों में भीड़भाड़ के चलते अपने अपने भाईयों के घरों को जाने वाली बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मिठाई व गोले आदि की दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई। भैया दूज के त्योहार खुशी और हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। त्योहार लेकर पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क रही। कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेशपाल सिंह पूरा दिन हाईवे पर गश्त करते रहे। वहीं कस्बा पुलिस भी बाजार में भ्रमण करती रही।

वहीं दूसरी ओर शनिवार को भैया दूज के त्योहार पर जहां हर ओर भीड़ रही तो वहीं कांठ नगर में पूरा दिन मुख्य हाईवे भी जाम से जुझता रहा। दिन भर में वाहनों को रैंग रैंग कर चलना पड़ा। त्योहार पर हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए की गई व्यवस्थाएं भी तरह से फेल साबित हुई। जिसके बाद लोगों को जाम के झाम से जुझना पड़ा।