उन्नाव: कार की टक्कर से वृध्द की इलाज के दौरान मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

नवाबगंज/उन्नाव। अजगैन कोतवाली के पक्षीविहार के पास स्कूटी से अपने नवाबगंज आ रहे एक वृध्द को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे की वो गंभीर रुप से घायल हो गये।आसपास के लोगो की मदद से सीएचसी लाया गया जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इस अफरा-तफरी मे कार सवार फरार हो गया ।

अजगैन कोतवाली के पक्षीविहार के पास एक स्कूटी सवार हिन्दूखेड़ा गांव निवासी मेवालाल 65 पुत्र स्वं. दुलारे नवाबगंज आ रहे थे की किसी कार ने टक्कर मार दी जिससे की वो गंभीर रुप से घायल हो गया।आसपास के लोगो की मदद से कार सवार सीएचसी लेकर आया पर जब चिकित्सकों ने उसको गंभीर हालत में जिला अस्ताल भेजा जहां पर उसकी मौत हो गई।इस अफरा-तफरी में कार सवार फरार हो गया।सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा।