राधिका मदान ने शूटिंग से लिया ब्रेक, दिवाली पर अचानक घर पहुंचकर परिवार को दिया सप्राइज
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने दिवाली पर शूटिंग से एक दिन की छुट्टी लेकर परिवार को सप्राइज दिया है. राधिका ने अचानक घर पहुंचकर फैमली को चौंका दिया. राधिका के इस जेस्चर ने दिखा दिया है कि वह अपने परिवार से कितना प्यार करती हैं. राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने परिवार को सप्राइज देने के लिए जा रही हैं. वीडियो के साथ स्वीट-सा कैप्शन भी दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने वीडियो पोस्ट करके लिखा कि इस दिवाली उन्हें काम के कमिटमेंट्स के कारण घर नहीं जाना था लेकिन जब वह अपने माता-पिता से बात करती थीं तो उनकी आवाज में उन्हें उदासी महसूस होती थी. जिसको लेकर वह खुद को मजबूर महसूस कर रही थीं. राधिका मदान ने पोस्ट में लिखा कि उन्हें आखिरी मोमेंट पता लगा कि उनकी शूटिंग कैंसिल हो गई है. जिसके बाद उन्होनें अपना बैग उठाया और नेकस्ट फ्लाइट से घर पहुंच गईं. राधिका ने लिखा कि उनके माता-पिता के चेहरे पर जो खुशी थी वो बहुत ही खास थी. दिवाली पर उनके बिना रहना बहुत मुश्किल है.
हिंदी मीडियम एक्ट्रेस राधिका मदान बिजी शेड्यूल होने के बाद भी परिवार से मिलने के लिए टाइम निकाल लेती हैं. राधिका मदान हाल ही में घर की अष्टमी पूजा में भी शामिल हुईं थी. फिलहाल वह अभी जयपुर में शूटिंग कर रही हैं. राधिका मदान अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर ‘कूत्ते’ में काम कर रही हैं.