चांदपुरः तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। स्थानीय पुलिस ने एक युवक को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। शुगर मिल चैकी इंचार्ज सुदेश सिंह तथा कॉन्स्टेबल गंगाधर व भूपेंद्र सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान ग्राम स्याऊ निवासी लवि राजपूत पुत्र लेखराज सिंह को गुरुवार की देर रात स्याऊ होली चैक से 315 बोर तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त का पुलिस ने 3ध्25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया है।