फिरोजाबादः जिला कृषि अधिकारी ने खैरगढ़ में की छापेमारी
विधान केसरी समाचार
खैरगढ़/ फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद में कालाबाजारी को लेकर जिला अधिकारी द्वारा बार-बार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ।फिर भी कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही।शासन द्वारा निर्धारित डीएपी 1200 रुपए है लेकिन कस्बा खैरगढ़ में कुछ दुकानदार 1500 से 1600 रू वसूल रहे हैं जिले में डीएपी की किल्लत बरकरार बनी हुई है । किसानों को सरकारी गोदाम पर खाद मिल नहीं रही है। 40ः से ज्यादा फसलों की बुवाई नहीं हुई है । ऐसा ही मामला एक कस्बा खेरगढ़ का है। जहां एक दुकान पर डीएपी खाद अधिक मूल्य पर बेचा जा रही थी। जिसकी शिकायत किसानों ने थाने में सूचना दी।
मौके पर थाना खैरगढ़ पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कुछ ही देर बाद छोड़ दिया।किसानों ने इसका जमकर विरोध किया। जब इसकी सूचना कृषि अधिकारी को हुई तो मौके पर जाकर जिला कृषि अधिकारी रवि कांत दुकान को बंद करा दिया।