पीलीभीतः वैदिक मंत्रों से किया यज्ञ साथ ही आर्य बंधुओं को किया सम्मानित
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। आर्य समाज स्टेशन रोड पीलीभीत पर दोपहर में दीपावली के उपलक्ष्य में उपस्थित आर्य बन्धुओं द्वारा वैदिक मंत्रों से यज्ञ शाला में आहूतियां दी गई तदोपरांत ईश्वर से प्रार्थना की गई कि समाज का कल्याण करें उसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 में चयनित अभ्यर्थियों संचित गंगवार सूर्य प्रकाश गंगवार आशीष गंगवार को आर्य बन्धुओं द्वारा सम्मानित किया गया इसमें सबसे पहले माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात दोशाला उढाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरि बहादुर सक्सेना अध्यक्ष वासुदेव गंगवार मंत्री राजीव जौहरी एडवोकेट मीडिया प्रभारी करूणा शंकर सक्सेना नरेंद्र मोहन सक्सेना तेज नरायन गंगवार कृपाशंकर विनोद जैसवार अनिल कमल राजेश कुमार माखन लाल डाक्टर नरेश गंगवार वाचस्पति आर्य पी एल गंगवार मुनेन्द्र पाल सिंह बसंत लाल आदि आर्य बन्धु उपस्थित थें।