मीरगंज: हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्वक मना दिवाली का पर्व

 

विधान केसरी समाचार

 

मीरगंज/शीशगढ़। तहसील मीरगंज छेत्र व कस्वा शीशगढ़ छेत्र के गांव मानपुर,जाफरपुर,लखा, गुलड़िया,मलसाखेड़ा,बुंची, जिया नगला,कुतुकपुर,कनकपुरी आदि में दिवाली का पर्व बड़ी धूम धाम हर्षोल्लास व शांति पूर्वक तरीका से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों व प्रतिष्ठानों को बिजली की रोशनी से रोशन किया और मिट्टी के दिओं को मात्र पूजा के लिए ही प्रयोग किया गया। इसी के साथ साथ बच्चों ब बड़ों ने पटाखे दाग कर दिवाली का पूरा लुत्फ उठाया।उधर सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर शीशगढ़ बिनोद कुमार पुलिस बल के साथ पूरे समय तक गस्त करते रहे।