रायबरेली: केदारनाथ धाम उत्तराखण्ड में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समारोह का जनपद के 6 शिवालयों में हुआ सजीव प्रसारण
विधान केसरी समाचार
रायबरेली । दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के वक्त शिव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की पावन धरती पर बाबा केदारनाथ धाम से जय बाबा केदारनाथ का उद्घोष किया। केदारनाथ धाम की भव्यता को नया आयाम, आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां एक ओर अरबों की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर अयोध्या की ऐतिहासिक दीपावली का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तथा बुद्ध के परिनिर्वाण की नगरी कुशीनगर का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे और आर्थिक केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरेंगें। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम से उनका पुराना रिश्ता है और अपने सपने को साकार होता देख उन्हें अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
जिसके क्रम में जनपद रायबरेली के चिन्हित 06 शिवालयोंध्शिव मंदिरों पर मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जनपद के जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस को दिखाया गया।
इसके साथ साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा भव्य भजनध्कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में जनपद रायबरेली के विकासखंड डलमऊ ग्राम ऐहार के बालेश्वर नाथ मंदिर में सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, विकासखंड बछरावां के भवरेश्वर मंदिर में विधायक राम नरेश रावत, विकासखंड रोहनिया में बाबा बूढेनाथ मंदिर में ब्लाक प्रमुख दल बहादुर, विकासखंड खण्ड हरचंदपुर के आस्तिक मंदिर में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विकासखंड हरचंदपुर के अचलेश्वर मंदिर में विधायक हरचंदपुर, विकासखंड राही शहर चंदापुर कोठी के जग मोहनेश्वर मंदिर में किरन सिंह, द्वारा मा0 प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण को देखा गया।