ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर धुंध से भीषण हादसा, आपस में भिड़े एक दर्जन वाहन
ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर धुंध से भीषण हादसा हुआ है. कोहरे और स्मॉग से एक के बाद एक कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा पलवल की तरफ जाते वक्त हुआ है. हादसे की खबर के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौरा थाना इलाके में हुआ है.
पुलिस ने सभी घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा कि सड़कों पर धुएं के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. वाहन ठीक तरह से नजर नहीं आ रहे थे. जिस कारण ये हादसा हो गया.
उधर, आज सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर भी बड़ा हादसा हुआ. रोडवेज बस रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी साइड पहुंच गई और एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में बस चालक और कार सवार लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है