देशमुख के बाद अब बेटे, दामाद और दूसरे नेताओं का नंबर-किरीट सोमैया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुखको लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बड़ा बयान दिया है. किरीट सोमैया ने कहा है कि अनिल देशमुख के बाद अब उनके बेटे, दामाद और दूसरे नेताओं का नंबर है. देशमुख फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं,जहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की जा रही है.
किरीट सोमैया ने ट्वीट करके दावा किया, ‘’पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार हो चुके हैं. अब अन्य नेताओं की बारी है. बेटा, दामाद, साझेदार और अनिल पारब समेत शिवसेना और एनसीपी के नेताओं तक वसूली फंड पहुंचता था.’’
बता दें कि ईडी ने अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है. ऋषिकेश देशमुख को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
उधर, मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे जांच आयोग के समक्ष हलफनामा जमा करके कहा है कि उनके पास इस मामले में साझा करने के लिए और कोई सबूत नहीं है. महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मार्च में देशमुख के खिलाफ सिंह के आरोपों की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति कैलाश उत्तमचंद चांदीवाल के एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था. आयोग ने सिंह को अनेक समन जारी किये लेकिन अब तक वह उसके समक्ष पेश नहीं हुए हैं. आयोग ने उनके खिलाफ एक जमानती वारंट भी जारी किया.