बिग बॉस 15: जय भानुशाली के घर से आया स्पेशल गिफ्ट, फैमली को मिस कर हुए इमोशनल

 

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते जमकर पटाखे फूटे हैं. अब दीवाली सेलिब्रेशन की बारी है. दीवाली के मौके पर जय भानुशाली के घर से गिफ्ट आया है. जिसे देखकर जय अपने परिवार को मिस करने लगते हैं और परिवार की भेजे स्पेशल तोहफे को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. बिग बॉस में दीवाली पर भी जमकर पटाखे फूटेंगे क्योंकि सेलिब्रेशन के साथ-साथ घर के नए कैप्टन का नाम भी सामने आएगा.

 

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में घर के नए कैप्टन के लिए भागम-भाग हो रही है. जैसे ही नए कैप्टन के लिए टास्क शुरू हुए, वैसे ही दीवाली के हफ्ते में घर के अंदर बम-पटाखे बजने लगे. कैप्टन की दौड़ में शमिता और तेजस्वी भी आमने-सामने आ गए हैं. वहीं मिशा भी गेम प्लान्स बना रही हैं. नया कैप्टन बनने के लिए शमिता और तेजस्वी की भिंड़त हो चुकी है. वहीं जय और प्रतीक मिलकर कैप्टेंसी टास्क में अफसाना को टारगेट करते हैं. अफसाना को कैप्टन की रेस से बाहर करने के लिए दोनों टीम बना लेते हैं. वहीं जय के बहुत अच्छे दोस्त करण कुंद्रा जाकर अफसाना का सपोर्ट करते हैं. कैप्टन और बिग बॉस के खेल में जय और करण की जोड़ी में भी दरार पड़ती दिख रही है.

वहीं ऑन स्क्रीन साथ में क्यूट दिखने वाले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश में भी कैप्टेंसी टास्क के दौरान बहस हो जाती है. कैप्टेंसी के टास्क के दौरान शमिता बिग बॉस के सामने तेजस्वी का एक राज खोल देती हैं. जिसके बाद तेजस्वी कैप्टन की रेस से बाहर हो जाती हैं. इसके बाद तेजस्वी दोस्त करण कुंद्रा के पास मदद के लिए जाती हैं. जिसके बाद करण उनके ही नजरिए में गलती निकाल देते हैं. अब बिग बॉस के अगले एपिसोड में देखना होगा कि आखिर कौन कैप्टेंसी की रेस में सबसे बेहतर गेम खेलकर जीतता है.