मिर्जापुर: अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा

 

विधान केसरी समाचार

 

विंध्याचल/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अटल चैक के समीप बुधवार की सुबह प्रयागराज की ओर से आ रहा डीसीएम सुअर के झुंड को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चालक व खलासी ने किसी तरह वाहन से कूदकर जान बचाई।प्रयागराज के हंडिया से एवीसी कंपनी का पेपर का रोल लादकर कटरा कोतवाली क्षेत्र के नकहरा लेकर आ रहा था। अटल चैक के समीप सुअर का झुंड अचानक सड़क के बीचो-बीच आ पहुंचा। सुअर के झुंड को बचाने के चक्कर में डीसीएम असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चालक व खलासी ने किसी तरह वाहन से कूदकर जान बचाई। मौके पर पुलिस ने दोनों तरफ का रास्ता बंद करने के बाद क्रेन की मदद से डीसीएम को बीच सड़क से किनारे करवाया, तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।