नजीबाबादः दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान

 

विधान केसरी समाचार

 

 

नजीबाबाद। बीती रात नगर के बाजार कल्लूगंज में अचानक सीताराम के पुत्र नवीन की किराना की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रूपए का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहंचकर आग पर काबू पाया। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे नवीन की किराना की दुकान में भीषण आग लग गई। आग में दुकान में रखा किराना का लाखों रूपए का सामान चीनी, चावल, तेल, घी, रिफाइंड, चाय की पत्ती आदि जल गया। साथ ही दुकान का पूरा फर्नीचर व दीवारे भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने दुकान मालिक, थाना पुलिस मौके पर पहंुची। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहंुचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नवीन की किराना की दुकान में हजारों रूपए की चोरी हो गई थी। इस नुकसान से वह अभी उभरा भी नहीं था कि आग लगना से दुकान पूरी तरह से तबाह हो गई। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से अग्निपीड़ित दुकानदार को शासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।