अंबेडकरनगरः पटाखे की दुकानों का निरीक्षण करने निकले डीएम, एसपी

 

विधान केसरी समाचार

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अंतर्गत गायत्री मंदिर के बगल खाली स्थान में लगे पटाखे की दुकान तथा जे.के. जेटली शाहजहांपुर में लगे पटाखे की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीन सेड के अंदर दुकानें लगी थी। अग्निरोधक सामग्री कुछ दुकानों पर उपलब्ध थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बाकी दुकानों को निर्देश दिया गया कि अग्नि रोधक सामग्री की समुचित व्यवस्था की जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाजार में ग्रीन पटाखे को ही बेचा जाए। ज्यादा आवाज देने वाले पटाखों का बिक्री न किया जाए। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर पुलिस टीम उपस्थित रही।