मैनपुरी: भीषण सड़क हादसा- जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकराई एंबुलेंस, दो लोगों की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

मैनपुरी। हाईवे पर खड़ा ट्रक एक बार फिर हादसे का सबब बन गया। ट्रक में पीछे से एंबुलेंस घुस गई। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र में जीटी रोड पर सोमवार की रात एक एंबुलेंस मामा ढाबा के पास खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवाए गए हैं मेरठ के मेडिकल कॉलेज कैंपस निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र सिंह एंबुलेंस चालक थे।

 

सोमवार को वह एंबुलेंस से एक मरीज को लेकर कन्नौज गये थे। उनके साथ गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी 34 वर्षीय यूसुफ पुत्र सुल्तान और गांव निरहुआ थाना ठठिहा कन्नौज निवासी संतोष कुमार भी थे। सोमवार की रात मरीज को छोड़ने के बाद तीनों अलीगढ़ होते हुए मेरठ लौट रहे थे। देर रात करीब 11रू30 बजे एंबुलेंस जब थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर मामा ढाबा के पास पहुंची, तभी अचानक चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष विदेश पाल पुलिस बल के साथ पहुंच गए। वैन में फंसे वीरेंद्र सिंह को बमुश्किल बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं यूसुफ ने भी दम तोड़ दिया था, घायल अवस्था में मिले संतोष कुमार को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी।