जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने मनाई दिवाली
देश की रक्षा और सेवा में तैनात भारतीय सेना के जवानों को अक्सर त्योहारों के सीजन में अपने घर जाने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में ज्यादातर जगहों पर आम लोगों को उनके साथ मिलकर त्योहारों की खुशियों को बांटते देखा जाता है. देश में इस वक्त दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में सेना के जवान भी दिवाली मनाने में पीछे नहीं दिख रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जवानों ने दिवाली मनाई है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आयोजित एक दिवाली उत्सव कार्यक्रम में बीएसएफ के जवान और स्थानीय लोग देशभक्ति गीतों की धुन पर नाचते देखा गया. जहां पर अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनके साथ देशभक्ति गाने पर नाचते दिखे.
बता दें कि धनतेरस के साथ शुरू होने वाले दिवाली का त्योहार शुरु हो गया है. वहीं दिवाली के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और बाजारों और भीड़भाड़ वाले विभिन्न इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बाजारों और रिहायशी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है.
वहीं दिवाली पर देश के ज्यादातर राज्यों में पटाखों पर बैन लगाया गया है. पटाखों के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान और प्रदूषण में अप्रत्याशित इजाफे को नियंत्रित करने के लिए पटाखों पर बैन लगाया गया है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों में पटाखों को फोड़ने पर बैन लगाया गया है. वहीं इस दौरान सीमित समय के लिए ग्रीन पटाखे फोड़ने की इजाजत रहेगी.