देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 903 केस दर्ज

 

देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 311 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 59 हजार 191 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 51 हजार 209 है. बड़ी बात यह है कि 252 दिनों बाद एक्टिव मामलों की ये संख्या सबसे कम है. देश में अबतक 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 740 लोग ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 41 लाख 16 हजार 203 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 107 करोड़ 29 लाख 66 हजार 315 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है