पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को पाकिस्तान की टीम ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इंग्लैंड के बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया को 190 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. पाक की जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम रहे. रिजवान ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली, वहीं बाबर ने 70 रनों का योगदान दिया.
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई. बाबर ने 70 रनों की कप्तानी पारी खेली. दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच में फखर जमान केवल 5 रनों का योगदान दे सके. मोहम्मद हफीज ने नाबाद 32 रन बनाए. नामीबिया की तरफ से जैन फ्रीलिंक और डेविड विसे ने एक-एक विकेट हासिल किया.
190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वैन लिंगन 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद नामीबिया की पारी संभली और दूसरा विकेट 55 रन पर गिरा. नामीबिया की तरफ से डेविड विसे ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली. उनके अलावा क्रेग विलियम्स ने 40 रन और स्टीफन बार्ड ने 29 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, इमाद वसीम, हारिस रऊफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया.