कांग्रेस की हर जीत हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की जीत है, नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ते रहो डरो मत-राहुल गांधी

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा की तीन सीटों और विधानसभा की 29 सीटों पर चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कहा कि कांग्रेस की हर जीत हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की जीत है. नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ते रहो. डरो मत!

 

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में जबरदस्त सफलता हासिल की है. राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में राज्य की धरियावद व वल्लभनगर, दोनों सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव में एक सीट पर अपना कब्जा कायम रखा है तो एक सीट उसने बीजेपी से छीनी है. अगले महीने तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही अशोक गहलोत सरकार के लिए इसे बड़ी जीत माना जा रहा है और मुख्यमंत्री गहलोत ने इसे जनता द्वारा राज्य सरकार के सुशासन मुहर बताया है.

वहीं हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुबल-कोटखाई और मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है. चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था.

 

निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार, कांग्रेस ने अपनी फतेहपुर और अर्की सीटें बरकरार रखी हैं, जबकि जुबल-कोटखाई सीट बीजेपी से छीनने में कामयाब हुई है.

 

दादरा और नगर हवेली की लोकसभा सीटों पर शिवसेना ने जीत दर्ज की है और खंडवा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं विधानसभा चुनावों में बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के मतदाता राज्य की सत्ताधारी दल या गठबंधन के प्रति विश्वास जताते दिखे.

 

विधानसभा उपचुनाव असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना की एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ था.