स्योहारा: खुशी कर्णवाल ने पास की नीट परीक्षा

 

विधान केसरी समाचार

स्योहारा। स्थानीय निवासी सनी कर्णवाल की होनहार पुत्री खुशी कर्णवाल ने नीट की परीक्षा में 720 में से 653 अंक लाकर इंडिया स्तर पर 3553वा व ओबीसी स्तर पर 1137 वा स्थान पाकर न सिर्फ परिवार का बल्कि अपने शहर का भी नाम रोशन कर दिया है।

 

खुशी की इस उपलब्धि के बाद उनके यहां बधाई देने वाले शुभचिंतकों का तांता लगा है ,इस उपलब्धि का श्रय खुशी कर्णवाल ने अपने माता पिता व शिक्षको को दिया है।