चांदपुरः सडक हादसे मे युवक की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। तेजी व लापरवाही से मैजिक चलाते हुए चालक ने एक व्यक्ति की जान ले ली। समीपवर्ती ग्राम स्याऊ निवासी हनी कुमार उर्फ लवली एडवोकेट 35 वर्ष पुत्र यतेंद्र चैहान बीती रात चांदपुर से पैदल गौरा गार्डन के सामने अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही अस्पताल से कुछ आगे पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक मैजिक संख्या यूपी20टी 8382 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए हनी कुमार एडवोकेट के जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई। जिसके नीचे दबकर हनी कुमार उर्फ लवली की मौत हो गई।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मैजिक में सवार बबली पत्नी शिव कुमार, शिव कुमार पुत्र मुन्ने तथा क्रांति पत्नी ब्रहम सिंह को मैजिक के अंदर से निकालकर समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया। तत्पश्चात मैजिक को ट्रैक्टर द्वारा सीधा कर उसके नीचे दबे हुए हनी कुमार एडवोकेट को निकाला गया जो उस समय मृतक अवस्था में थे। मृतक की सूचना पाकर उनके घर परिवार में कोहराम मच गया। मैजिक पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर मैजिक अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।