मैनपुरी: शिक्षा की ज्योति से दूर करें अशिक्षा का अंधियारा
विधान केसरी समाचार
भोंगाव/मैनपुरी। प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर दो दिवसीय कार्यशाला श्एक दीया शहीदों के नामश् से दीया सजाओ प्रतियोगिता के अंतिम दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज श्री अनुपम शुक्ला जी ने छात्रों को दिया दीपावली का गिफ्ट। दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दीया सजाकर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे देश की स्वन्त्रता में देश पर बलिदान होने वाले अमर शहीदों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनकी याद में इस प्रकार के कार्यक्रम वास्तव में उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। हमें इसके साथ साथ किसी भी पर्व पर पर्यावरण को नहीं भूलना चाहिए और हर कार्य में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास करने चाहिए। दीपावली के शुभ अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज ने कक्षा एक के 20 छात्रों को व्हाइट बोर्ड उपहार स्वरूप प्रदान किए जिनको कक्षा शिक्षण में प्रयोग किया जाएगा।
सभी कक्षाओं के छात्रों द्वारा सजाए गए दीपकों का अवलोकन कर आपने टीम प्रमुखों को क्रमशः कोमल,अंजलि,कंचन, प्रिया व निधि को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इशरत अली ने सभी उपस्थित छात्रों को एक एक दीया भेंट कर उसको अपने घरों में वीर जवानों की याद में जलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामसेवक सहायक अध्यापक अरुण प्रताप सिंह,इमरान जावेद खान,श्रीमती अनुपम,निर्मला राजपूत मौजूद रहे।