बिजनौरः बसपा युवा नेता सद्दाम राणा बने नगर अध्यक्ष

 

विधान केसरी समाचार

 

बिजनौर। मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार शमसुद्दीन राईन साहब पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी,माननीय गिरीश चंद्र सांसद नगीना लोकसभा,मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय रणविजय सिंह,मुख्य सेक्टर प्रभारी,माननीय धनीराम सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी मुख्य सेक्टर प्रभारी इसरार नबी, व समस्त मण्डल कमेटी,जिला कमेटी की संस्तुति पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सागर ने सद्दाम राणा को बसपा के बिजनौर नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।

बसपा युवा नेता सद्दाम राणा ने बसपा के बिजनौर नगर अध्यक्ष बनने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी हित में निरूस्वार्थ कार्य करते रहेंगे। सद्दाम राणा जिला बिजनौर के युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं उनके नगर अध्यक्ष बनने पर काफी संख्या में युवा बहुजन समाज पार्टी से जुड़ेंगे।

सद्दाम राणा के नगर अध्यक्ष बनने पर बहुजन समाज पार्टी को विधानसभा चुनाव 2022 में बहुत लाभ होगा क्योंकि वह अपनी युवा टीम के साथ पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाताओं को बसपा की नीतियों से प्रभावित करेंगे जिसका लाभ बसपा को निश्चित रूप से चुनाव में मिलेगा।