मीरापुर: तीन युवकों को तमंचे व छुरी सहित किया गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

 

मीरापुर। मंगलवार को इंस्पेक्टर मीरापुर को सूचना मिली की टूटी पुलिया पर तीन युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। सूचना पर इंस्पेक्टर मीरापुर ज्ञानेश्वर बौद्ध व उनकी टीम ने बताए स्थान पर छापेमारी करके तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम अंकित पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला मुन्नालाल थाना मवाना जनपद मेरठ दूसरे ने अपना नाम दिलशाद उर्फ गुड्डू पुत्र नौशाद मोहल्ला कल्याण सिंह थाना मवाना जनपद मेरठ तीसरे ने अपना नाम शादाब पुत्र यामीन निवासी ग्राम भैंसा थाना मवाना जनपद मेरठ बताया। पुलिस तलाशी में तीनो के पास से दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस व शादाब के कब्जे से एक छुरी बरामद हुई स पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया है।