उन्नाव: श्यामलाल इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता का निधन

 

विधान केसरी समाचार

 

नवाबगंज/उन्नाव। कस्बे के श्यामलाल इंटर कालेज के अर्थशास्त्र के पूर्व प्रवक्ता रमाकांत शुक्ला (71) का मंगलवार को लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षा जगत मे शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत अध्यापक अपने पीछे चार बेटे,दो बेटियां (सभी विवाहित) पुत्र वधु पौत्र पौत्रियां समेत भरपूरा परिवार छोड़ गए। वह साल 2012 मे सेवानिवृत्ति हुए थे। उनके निधन पर जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह समेत शिक्षक डा.अनिल श्रीवास्तव,पूर्व प्रवक्ता रमेश सिंह,श्रीकृष्ण शुक्ल,पूर्व प्रधानाचार्य रामशंकर तिवारी व जगदीश कुमार,संतोष कुमार पांडेय सहित वर्तमान अध्यापको मे संतोष कुमार तिवारी,अरुण कुमार मिश्रा(बाबू जी),मनोज अवस्थी,अमित दीक्षित,बृजेश कुमार दीपक तिवारी,सुरेश,सियाराम आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।