शुकुलबाजारः धनतेरस पर लोगो ने की खरीददारी

 

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। क्षेत्र में प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर जिले के बाजार गुलजार हैं, धनतेरस की खरीद के लिए बाजार में घरेलू उत्पाद, आभूषण, बर्तन, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, कपड़े व घरेलू उपयोग के वस्तुओं के दुकानों की रौनक बढ़ गई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक उपहार व विशेष छूट की धूम मची हुई है। चांदी के सिक्के व आभूषणों के दाम बढ़ने के बाद भी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। धनतेरस के पर्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में लोग जुटने लगे हैं। दीपावली में चांदी के गणेश-लक्ष्मी बने सिक्कों के पूजन का विशेष महत्व है। मान्यता है कि चांदी के सिक्कों की पूजा करने से महालक्ष्मी की कृपा होती है। साथ ही परिवार में शुभ-लाभ की प्राप्ति होती है। इसी को लेकर आभूषण विक्रेताओं के यहां हर साल धनतरेस पर चांदी के सिक्कों की जमकर खरीदारी की जाती है। सराफा व्यवसायी अनिल कौशल ने बताया कि चांदी के एक तोला पुराने सिक्के की कीमत 850 रुपये है। जबकि नया सिक्का 590 रुपये में उपलब्ध है।