गौरीगंजः एसडीएम ने किया माँ पैथोलॉजी का उद्घाटन
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने में सहयोगी के रुप में पैथकाइंड की फ्रेंचाइजी माँ पैथोलॉजी का उद्घाटन कल उप जिलाधिकारी तिलोई शिवानी सिंह एवं जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह द्वारा किया गया। साथ ही साथ आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए मां पैथोलॉजी के सहयोगी ओपी सिंह ने बेहतर सुविधा,सही एवं सस्ती जांच हेतु गौरीगंज के आसपास रह रहे लोगों से मां पैथोलॉजी में से जुड़ने का आग्रह किया
उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रियंक हरिविजय तिवारी, राम प्रसाद मिश्रा, कृपा शंकर तिवारी , केशव सिंह महेश प्रताप सिंह डॉ गौरव सिंह डॉ राजीव सौरव डॉ विनय शुक्ला ज्ञान सिंह, महेश प्रताप सिंह, अनिल कुमार तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे।