न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कोहली के बयान पर कपिल देव ने जताई आपत्ति
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टीम टूर्नामेंट में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा चुकी है. अब टीम के लिए सेमीफाइनल की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है. मैच हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज निराश हैं. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कोहली के बयान पर आपत्ति जताई है.
भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर निराशा साफ नजर आई. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने पिछले दोनों मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसकी वजह से मैच गंवाना पड़ा. कोहली ने कहा था, “हम पूरी ईमानदारी से नहीं खेले, बल्ले और गेंद से बहादुरी नहीं दिखा पाए. जब हम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में खेलने उतरे तो हमारी बॉडी लैंग्वेज अलग थी. हमें जभी मौका मिला, हमने शॉर्ट खेला, लेकिन तभी हम विकेट खोते चले गए. हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी कि हम शॉर्ट खेले या नहीं.” भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोहली के इस बयान पर आपत्ति जताई है.
कपिल देव ने कहा, “जाहिर है, उनके जैसे बड़े खिलाड़ी के मुंह से यह एक बहुत ही कमजोर बयान लगता है. हम सभी जानते हैं और हम मानते हैं कि उनमें टीम के लिए मैच जीतने की भूख और इच्छा है. जिस तरह का टीम का प्रदर्शन था, उस तरह से कप्तान के लिए ड्रेसिंग रूम की बातें उठाना काफी मुश्किल था. मगर मुझे उन शब्दों को सुनकर थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं.”
कपिल ने कहा, “वह लड़ाकू हैं. मुझे लगता है कि उनको हार मिली या कुछ और यह अलग बात है, लेकिन एक कप्तान को यह शब्द नहीं कहना चाहिए कि ‘हम बहादुरी से नहीं खेले.” आप जुनून के साथ देश के लिए खेलते हैं, इसलिए जब आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो निश्चित रूप से सवाल उठते हैं.”