द कपिल शर्मा शो: कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह के वजन का उड़ाया मजाक
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जज की भूमिका में नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह अक्सर शो से जुड़े अपने बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में अर्चना ने कपिल शर्मा शो का एक बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्चना पूरन के साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेकभी नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ किया है जिसे देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
असल में वीडियो में दिखाई देता है कि धर्मेंद्र बने कृष्णा एक ठेले को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन इस ठेले पर अर्चना पहले से ही बैठी होती हैं. ऐसे में ठेला आगे नहीं सरकता. जिसपर धर्मेंद्र बने कृष्णा अपने चुटीले अंदाज में अर्चना के वजन का मजाक उड़ाने लगते हैं और कहते हैं मैंने सोचा ठेला आगे क्यों नहीं बढ़ रहा है फिर देखा आप इस पर बैठी हुईं हैं. इसके बाद कृष्णा अर्चना की ड्रेस का भी मजाक उड़ाते दिखे.
अर्चना पूरन ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई थी जिसपर मजाक उड़ाते हुए धर्मेंद्र के स्टाइल में कृष्णा कहते हैं मुझे लगा पालक की गड्डियां पड़ी हुईं हैं. इसके बाद कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन के साथ और भी शरारत करते हुए उनसे कहते हैं अर्चना जी ये पर्दा मुझे देंगीं मुझे क्रोमा शूट करना है. इसके बाद वीडियो में दिखाई देता है कि अर्चना पूरन बेहद मजाकिया अंदाज में कृष्णा को वहां से लात मारकर भगा देती हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन का यह फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है.