जालौन: पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट का खुलासा
विधान केसरी समाचार
जालौन । माधवगढ़ थाना क्षेत्र में हुई पेट्रोल पंप के मैनेजर की लूट की घटना में शामिल अंतर्राज्जीय अभियुक्तों को लूट के रुपए व अवैध असलाह कारतूस और लूट में प्रयुक्त कार और दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पूरे मामले का खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर को जनपद के माधौगढ़ थाना क्षेत्र में मिहोना मार्ग के पहुज नदी पुल पर मध्यप्रदेश की सीमा के नजदीक अंकुर फिलिंग पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक कुमार व सेल्समैन दिनेश को गिराकर कार सवार बदमाशों ने डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री के 19 लाख रुपए लूट लिए थे और कार सवार बदमाश एमपी सीमा में भाग गए थे।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मध्य प्रदेश पुलिस को समय से सूचना दी। जाने पर वहां भी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। जिसके चलते बदमाशों ने भागने के लिए जंगल का रास्ता चुना था। जहां कार फंसने पर बदमाश कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले थे। इसके बाद एमपी पुलिस व जालौन पुलिस की तीन टीमों ने भी उनकी घेराबंदी की थी।जिसके चलते गुरुवार रात को ही लूट कांड में शामिल रहे नैतिक यादव पुत्र जन्देल यादव निवासी गोरमी जिला भिंड मध्य प्रदेश, संजीव कुमार उर्फ संजू, नामदेव पुत्र हरी सिंह नामदेव निवासी जैन मंदिर रोड मनकापूरा गोरमी जिला भिंड मध्य प्रदेश, राजेंद्र शर्मा उर्फ लला पुत्र रमेश शर्मा निवासी पलया थाना मिहोना जिला भिंड, विकास पुत्र गुड्डू ओझा, आकाश पुत्र रामअवतार निवासीगण गोरमी जिला भिंड , सूरज सिंह पुत्र भूरे सिंह और जितेंद्र सिंह उर्फ भूरे पुत्र भीकम सिंह निवासी महोई थाना माधोगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई रकम के 18 लाख 75 हजार रुपए के साथ दो मोटरसाइकिल, मैनेजर का मोबाइल और तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य किरदार भूरे उर्फ जितेंद्र सिंह का रहा जो पेट्रोल पंप का गार्ड था और उसने अपने लड़के सूरज सिंह के जरिए मैनेजर की रेकी की थी।
इन लुटेरों से यह हुआ बरामद
18 लाख 57 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक कार जिसका नंबर एमपी 09 सी ई 2270, वादीका मोबाइल, 3 अवैध तमंचा व कारतूस लुटेरों के पास से हुए थे बरामद पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम को मिला सवा 300000 का इनाम
बता दें कि गुरुवार की दोपहर माधवगढ़ थाना क्षेत्र में पेट्रोल टैंक में डीजल के साथ हुई 19 लाख की लूट के मामले में एसपी रवि कुमार ने टीम बनाकर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था जिस पर 24 घंटे के अंदर ही सभी टीमों ने मिलकर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा किया इस पर गिरफ्तार करने वाली टीम को शासन की ओर से 100000 का इनाम दिया एडीजी की ओर से 100000 की ओर से 50000 व 30000 पेट्रोल की ओर से 50000 गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया गया और भाई डीजीपी की ओर से टीम के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत करने को भी कहा गया।
लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम में माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी सभाजीत मिश्रा सर्विलांस प्रभारी कुलभूषण, क्राइम ब्रांच निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक प्रदीप कुमार, मोहम्मद आरिफ, योगेश पाठक, राज कुमार, दीपक कुमार, राजीव ,श्री राम प्रजापति, मनोज सोनकर,अभिलाख, विपिन कुमार, गौरव बाजपेई, जगदीश चंद्र, कर्मवीर, रोहित सिंह, राजावत, विनय प्रताप सिंह, शैलेश चैहान, रवि भदौरिया, चालक पुनीत कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार चालक रहीश टीम में रहे एसपी ने सभी की पीठ थपथपाई।
व्यापारियों ने किया पुलिस का स्वागत
माधौगढ़ थाना क्षेत्र में मैनेजर के साथ हुई लूट के मामले में जालौर पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही लुटेरों को मैं रकम वाह तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया और उन्हें तत्काल प्रभाव से जेल भेज दिया इस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप कुमार सेठ,सन्तोष गुप्ता के साथ आए कई नेताओं में एसपी रवि कुमार एसपी राकेश कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने जालौन पुलिस की इस कामयाबी को लेकर सराहनीय कार्य की बात कही।