बिलासपुर: पूर्व पति व उसके दो भाइयों पर लगाया महिला ने सामूहिक बलात्कार करने का आरोप

 

विधान केसरी समाचार

 

बिलासपुर । कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला संत कॉलोनी निवासी महिला फरजाना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की मैं बीती रात को अपने बच्चे के साथ घर में सोई हुई थी मेरा पूर्व पति आसिव जाविर शाकिर तीनों आए और आसिव ने दीवार से चढ़कर मेरा गेट खोल दिया और बाहर खड़े दोनों लोगों को भी घर में बुला लिया जो पहले से ही हथियारों से लैस थे तीनों ने मिलकर फरजाना के बताने के अनुसार बलात्कार किया और इतना ही नहीं जब महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया तो तीनों लोगों ने एक राय मशवरा होकर उसके हाथ पीछे को बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठुंस दिया जिससे कि महिला शोर न मचा सके पर घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का बेटा सोते से उठा और मां को बंधा हुआ देखकर चीखने चिल्लाने लगा बच्चे की चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए जिन्होंने घर में जाकर देखा तो महिला के दोनों हाथ पीछे को बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा था तभी घटना की सूचना 112 न0 पुलिस को दी गई सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को बंधन से मुक्त किया और कोतवाली ले आई पुलिस ने महिला के बताने के अनुसार आरोपी पूर्व पति आसिव को हिरासत में ले लिया और दोनों आरोपियों को भी थाने बुला लिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था पुलिस के बताने के मुताबिक मामले की जांच चल रही है पुलिस का कहना है कि घटना फर्जी लग रही है क्योंकि जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं वह लोग पुलिस को घर पर ही सोते हुए मिले पुलिस का कहना है कि महिला और आसिव का पहले भी विवाद हुआ था जिसको लोगों ने बीच में पड़कर निपटा दिया था और दोनों की जिसमें तलाक भी हो चुकी है बरहाल घटना जो भी हो पुलिस मामले की जांच कर रही है कोतवाल तेजवीर सिंह का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उनके हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ऐसे किसी भी निर्दोष व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जाएगा पीड़ित महिला थाना कोतवाली में ही डेरा डाले हुए थी महिला का आरोप है कि आरोपी पैसे वाले व बात वाले लोग हैं इसलिए पुलिस मेरी घटनाओं को गंभीरता से न लेते हुए फर्जी साबित करने में जुटी है।