फरीदपुर: गांव में फैली संक्रामक बीमारी, एसडीएम ने किया निरीक्षण सफाई और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगा कर कराई मरीजों की जांच और गांव में सफाई
विधान केसरी समाचार
फरीदपुर/ बरेली। बेमौसम बारिश और जलभराव से गंदगी के चलते ब्लॉक भुता के गांव टिसुआ में संक्रामक बीमारी फैली पूरा गांव बीमारी की चपेट की भनक पर एसडीएम ने सफाई और स्वास्थ्य विभाग को जमकर कसा सफाई कर्मियों ने गांव की जमकर सफाई की स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर दबा दी।
अक्टूबर माह में तीन दिवसीय झमाझम बारिश ने नदियों के आगोश में बसे गांव के अलावा मैदानी इलाके को भी चपेट में लिया है भीषण जल प्रलय ने फसलों के अलावा जनजीवन को भी ध्वस्त कर दिया जलभराव से फैली गंदगी संक्रामक बीमारिया फैलनी शुरू हो गई ।
तहसील क्षेत्र के ब्लॉक भुता के हाईवे पर गांव टिसुआ में मलेरिया टाइफाइड डेंगू बुखार की चपेट में आ गया गांव मैं संक्रामक बीमारियों की भनक पर उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने गांव का औचक निरीक्षण किया देखा गांव की नालियां गंदगी से बज बजा रही थी दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित थे उन्होंने आनन-फानन में पीएचसी अधीक्षक के अलावा सफाई विभाग को जमकर लताड़ा तो सफाई टीम गांव में पहुंची और समूचे गांव की जमकर सफाई की स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गांव में कैंप लगाकर सैकड़ों पीड़ित मरीजों को दवा दी जिससे बीमारी से कराह रहे मरीजों ने राहत की सांस ली एसडीएम ने स्वास्थ्य एवं सफाई विभाग को सतर्क रहने की हिदायत दी है! वही पूरे गांव में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का स्प्रे ही कराया गया है।