बाराबंकीः सर्व समाज के साथ-साथ पिछड़ों की हितैषी बसपा – विश्वनाथ पाल

 

विधान केसरी समाचार

 

बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधानसभा रामनगर के ग्राम बरैया में एक दिवसीय कार्यकर्ता कैडर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मेंमिर्जापुर मण्डल के प्रभारी विष्वनाथ पाल रहे। विषिष्ट अतिथि के रुप में अयोध्या मण्डल के प्रभारी अजय गौतम रहे। इस मौके पर बोलते हुए विष्वनाथ पाल ने कहा कि बसपा की सरकार 2022 में बनेगी तो बेरोजगारों को दूसरे प्रदेश के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। बल्कि उत्तर प्रदेश में ही कारखाने लगाकर एवं नौकरी के माध्यम से सर्व समाज को लेकर के सम्मान मिलने का काम होगा। विशिष्ट अतिथि अजय गौतम ने कहा कि बसपा की सरकार पुनः बने जिससे उत्तर प्रदेश में शिक्षा चिकित्सा, सुरक्षा व जनता में खुशहाली बहाल हो सके कार्यकर्ताओं से अपील की।कार्यक्रम में विजय गौतम, डॉक्टर विवेक सिंह वर्मा, सुरेश चंद गौतम, राममूर्ति कनौजिया, मनोज तिवारी, सौरभ अवस्थी, लल्ला वर्मा, केदारनाथ अवस्थी आदि बसपाई मौजूद रहे।