पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सपनों को पूरा कीजिए-उपेंद्र तिवारी
यूपी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की है. योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सपनों को साकार करना चाहिए. बता दें कि उपेंद्र तिवारी गुरुवार को मेरठ में थे. उपेंद्र तिवारी यहां आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने मनमोहन सिंह की तारीफ की. हालांकि, लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की.
उपेंद्र तिवारी ने कहा, “हमें नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, जवाहर लाल नेहरु और मनमोहन जी के सपनों को पूरा करना है.” उन्होंने कहा कि देश में जितने पीएम और सीएम रहे हैं उनके सपने को साकार किए जाए. मंत्री ने ये भी कगा कि देश को आजाद कराने में जिन्होंने भी योगदान दिया है उनके सपनों को भी साकार करना है. मंत्री जी ने कहा कि घर को साफ करिए अपने मोहल्ले को साफ कीजिए. घर-घर में स्वच्छता की अलख को जगाइए.
वहीं पेट्रोल डीजल की कीमतों पर सवाल पूछने पर मंत्री जी खफा हो गए. यहां तक कि उन्होंने शर्ट में लगे लैपल माइक को निकालकर अलग कर दिया. उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मैं आज स्वच्छता के कार्यक्रम में आया हूं. आज सिर्फ स्वच्छता पर ही बोलूंगा. हालांकि बाद में जब उनका गुस्सा थोड़ा शांत हुआ तो वे राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में बताने लगे. मंत्री ने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल 112, दिल्ली में 107 और पश्चिम बंगाल में लगभग 109 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मंत्री जी ने कहा कि यूपी में तो पेट्रोल का दाम 103 रुपए प्रति लीटर ही है.