प्रयागराज: भारत विकास परिषद मंगलम द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। कल्याणी देवी स्थित स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद मंगलम द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार विजेता आदर्श पाठक तथा द्वितीय मानस गुप्ता तथा सीनियर वर्ग में प्रथम विकास कुमार द्वितीय आशीष प्रजापति को घोषित किया गया स दोनों विजेताओं को पुष्पगुच्छ, प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया । अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया ।
अपने उद्बोधन में अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों में असीम प्रतिभा छिपी होती है स उनके विकास और निखार के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का बहुत महत्व होता है स इससे ज्ञान वर्धन के साथ-साथ बच्चों में राष्ट्रप्रेम जागृत होता है स कार्यक्रम का संचालन संयोजक अमित श्याम गुप्ता ने किया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समुद्र गुप्त मौर्य सहित शाखा के संरक्षक शिवनंदन गुप्ता, कोषाध्यक्ष निखिलेश श्रीवास्तव, दीपा जोशी , जे. के. गुप्ता, अनामिका बरनवाल तथा अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे स और भारत विकास परिषद के इस प्रयास की प्रशंसा की ।