पीलीभीतः स्वच्छ भारत अभियान के तहत ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली में प्रतिभाग लिया

 

विधान केसरी समाचार

 

पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल पीलीभीत ,के विद्यार्थियों ने ष्स्वच्छ भारत अभियान ष्के अंतर्गत जिला पुरुष चिकित्सालय द्वारा निकाली स्वच्छता रैली में प्रतिभाग किया। जिला चिकित्सालय चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ष्डॉ रतनपाल सिंह सुमनष् ने सभी विद्यार्थियों तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करते हुए कहा- कि अपने आसपास के स्थान अपने घरों अस्पतालों स्कूलों आदि को स्वच्छ रखें। सभी जगहों को स्वच्छ रख कर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करें। जिला पुरुष चिकित्सालय के हेल्प डेस्क मैनेजर राजेश शर्मा ने रैली कार्यक्रम का संचालन किया।

 

सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक रैली में हिस्सा लिया। चिकित्सालय की मेट्रन ललिता जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा छाबड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, तथा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में संबोधित करते हुए कहा- कि यदि हम स्वयं से शुरुआत करें, तो अपने आसपास के वातावरण तथा देश को स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे सकते हैं।

प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा ने बच्चों को सफाई के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, जो उनके संपूर्ण जीवन को बेहतर बनाने में सहायक है।

उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सरिता सिंह शिक्षक अभिषेक अग्निहोत्री एवं चिकित्सालय नर्स अनीता तथा चितरंजन यादव जी का विशेष योगदान रहा।