नजीबाबादः अपनी सगी मां को मौत के घाट उतारने वाला बेटा गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

 

नजीबाबाद। थाना पुलिस ने अपनी सगी मां को मौत के घाट उतारने वाले बेटे को घटना के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी युवक नशे का आदी है तथा उसने शराब के लिए पैसे ना देने पर अपनी मां पर जानलेवा हमला किया था।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात नगर के मौहल्ला जाब्तागंज में फाटक नम्बर दो के समीप रहने वाले करीब 25 वर्षीय शुभम यादव पुत्र रामपाल यादव ने शराब पीने के लिए अपनी 45 वर्षीय मां सविता से पैसे मांगे थे, मां द्वारा शराब के लिए पैसे देने पर युवक इतना आग बबूला हो गया कि उसने अपनी मां पर वहां रखी लोहे की राॅड से हमला कर दिया यह देखकर जब उसकी बहन चंचल मां को छुड़ाने पहंुची थी तो युवक ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया था। परिजनों ने दोनों घायल मां-बेटी को उपचार के लिए नगर कि निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। गंभीर हालत में मेरठ ले जाते समय सविता की मौत हो गई थी। जबकि घायल बहन का नजीबाबाद में ही इलाज चल रहा है।

 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बेटे के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। थाना प्रभारी दिनेश गौड़ व जाब्तागंज पुलिस चैकी इंचार्ज धीरज राज ने पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी की तुरंत तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर कोटद्वार मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उक्त युवक नशे का आदी है तथा उसने नशे में ही इस घटना को अंजाम दिया है।