मैनपुरी: वृद्धा आश्रम पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुजुर्ग लोगो को किया जागरूक
विधान केसरी समाचार
मैनपुरी । वृद्धा आश्रम पर जिला न्यायाधीश मैनपुरी के आदेश पर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अमृत महाउत्सव के तहत शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार व विधिक जानकारी हेतु शिविर वृद्धा आश्रम जेल रोड पर लगाया गया , जिसमें कि स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष जयपाल सिंह, सचिव सतेन्द्र कुमार चैधरी जज प्रशांत वर्मा सुलह अधिकारी एडवोकेट देवेन्द्र कटारिया ,डॉ अंकुर शाक्य ,विपीन कुमार उपस्थित थे शिविर में सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया ने आश्रम में रह रहे बुजुर्ग लोगो को कोई भी समस्या होने पर अवगत कराने की कहा और कहा कि एक बुजुर्ग अपने आपको उपेक्षित न समझे, उनके भरणपोषण की व्यवस्था का कानूनी अधिकार हैं।
अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि आश्रम में रह रहे माताओ बुजूर्ग लोगो के यदि धोखे से बैनामा करा लिया और उनकी देखभाल नही कर रहा हैं तो उस्की शिकायत करने पर कार्यवाही की जाएगी, सचिव सतेन्द्र चैधरी ने बताया कि जिन बुजुर्गों को पेंशन नही मिल रही हैं या बनने में कोई परेशानी हो रही हैंतो शिकायत प्राधिकरण में कर सकते हैं प्रशांत वर्मा ने कहा कि सरकार ने बुजुर्गो के लिए भरणपोषण अधिनियम बनाया हैं जिसमें कोई शिकायत देता हैं तो उसकी सुनवाई एस डी एम महोदय करेंगे वृद्धा आश्रम का निरीक्षण भी किया, जिसमें कुछ लोगो ने आँखों की रोशनी की समस्या बताई ,कुछ लोगो ने कान से कम सुनने की शिकायत की ,जिस पर अधिकारियों ने सी एम ओ से कैंप लगाने के लिए कहा ,कार्यक्रम में लोगो से खाने व दवाइयो के बारे में पूछा गया शिविर में आश्रम की संचालिका कमलेश कुमारी कर्मचारी उपस्थित थे।