स्योहारा: अवध शुगर एंड एनर्जी का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

 

विधान केसरी समाचार

 

स्योहारा । अवध शुगर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का विधि विधान के साथ पंडित मुकेश शास्त्री, पंडित देवी दत्त शर्मा ,प्रबंधक सुखबीर सिंह द्वारा पूजा अर्चना कर गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया इस मौके पर कैन मैनेजर बलवंत सिंह, आशुतोष त्रिपाठी ,विशेष गन्ना सचिव प्रदीप शर्मा ,ओपी बर्मा उप महाप्रबंधक गन्ना, लीगल एडवाइजर राजेश शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन अख्तर जलील ,ब्लॉक अध्यक्ष उज्जवल सिंह चैहान, भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत, देवराज सिंह चैहान, गज राम सिंह, प्रेम सिंह ,सफीक अहमद, पोखर सिंह, अरुण कुमार, राकेश कुमार ,अभय वीर ढाका ,फहीमउर रहमान, भाजपा नेता विनीत देवरा ने गन्ना बुग्गी चालक हरपाल सिंह ब बेलो का टीका कर कैन में गन्ना डालकर पेराई कराई गई प्रबंधक सुखबीर सिंह ने बताया कि किसानों को कोई भी समस्या है तो मुझसे आकर किसी भी वक्त मिल सकता है और कहा कि गन्ना समिति को गन्ना मील द्वारा इंडियन भेज दिया गया है।