चांदपुरः भगवान बाल्मिकी शोभा यात्रा का आयोजन
विधान केसरी समाचार
चांदपुर। ग्राम स्याऊ में भगवान बाल्मिकी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बाल्मीकि शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर समाजसेवियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा में बैंडबाजो, अखाड़ों तथा सुंदर-सुंदर झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। जिसके मुख्य अतिथि हिमांशु वर्मा उप जिला अधिकारी चांदपुर, राय बहादुर आर्य समाज सेवी एवम कुंदन सिंह रहे। सौरभ कुमार, कमलदीप टांक, श्रवण कुमार, गौरव कुमार टांक, संजीव टांक, अमित कुमार, मदन सिंह टांक, उपेन्द्र चैहान, समस्त कमेटी एवम समस्त बाल्मीकि समाज उपस्थित रहा।