सीतापुरः एसपी आफिस के करीब से 65 हजार लूट ले गए बदमाश

 

विधान केसरी समाचार

 

सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश कभी डीएम आफिस के निकट लूटपाट करते हैं, तो कभी एसपी आफिस के निकट दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डालते हैं। पुलिस का हाल यह है कि वह हर घटना के बाद जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेती है। इन सबके बीच आम जनमानस का शहर की सुरक्षा व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है। गुरुवार को भी सशस्त्र बदमाशों ने ऐसी ही लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है। यह वारदात एसपी आफिस के निकट अंजाम दी गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनाथ पूर्णागिरी कालोनी निवासी कमलेश शुक्ला एक व्यापारी के यहां नौकरी करते हैं। गुरुवार की सुबह कमलेश शुक्ला व्यापारी का 99 हजार रुपये जमा करने बैंक आॅफ बड़ौदा गए थे। यह बैंक एसपी आफिस के चंद कदमों की दूरी पर मौजूद है। बतातें हैं कि यहां पर चार बदमाश पहले से ही खड़े थे। गेट पर बदमाशों ने खुद को सुरक्षा कर्मी बताते हुए तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच तालाशी के दौरान ही बदमाश कमलेश शुक्ला की बैग से 65 हजार रुपये लेकर चलते बने। कमलेश शुक्ला शोर मचाते ही रह गए। एसपी आफिस के निकट हुई लूट की इस वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पीड़ित कमलेश शुक्ला ने इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है। यहां बता दें कि एसपी आफिस के निकट हुई लूट की वारदात शहर के लिए कोई नई घटना नहीं है। यहां बता दें कि इससे पूर्व 2 अगस्त को सशस़्त्र बदमाशों ने डीएम अफिस के निकट मौजूद कलेक्ट्रेट कालोनी में धावा बोला था। यहां बदमाशों ने सरोज मिश्रा की पत्नी सौम्या मिश्रा को गंभीर रूप से घायल करके लाखों की लूटपाट की थी। वारदातें साफ बतातीं हैं कि शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाश किस कदर बेखौफ हैं।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश

 

एसपी आफिस के निकट लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैं। पुलिस ने फुटेज को निकलवाया है और बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है।

खुद को बताया सीआरपी एफ का जवान

बैंक के सामने जिन बदमाशों ने लूटपाट की है, उन्होंने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया। जिसके बाद तालाशी के बहाने कैश पार कर दिया।