महमूदाबाद: बाढ़ पीड़ितों की हर मदद करने को तैयार- मीसम अम्मार रिजवी
विधान केसरी समाचार
महमूदाबाद/सीतापुर। विकास खण्ड महमूदाबाद में चैका, किवानी नदियों के पानी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आफत मचा दी है क्षेत्र काफी गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है बाढ़ के पानी से जहाँ ग्रामीणों की फसलें बर्बाद हो गयी है वही लोगों के सामने खाने पीने के भी संकट आने लगे है जिसको देखते हुए गुरुवार को पूर्व बसपा प्रत्याशी मीसम अम्मार रिजवी नन्दवा, पासीनपुरवा, लोनियनपुरवा, अल्हनापुर आदि ग्रामीणो में बाढ़ पीड़ितों से मिल कर उन्हें खाद्य सामग्री वितरण करते हुए कहा कि वह इस संकट की घड़ी में हर प्रकार से मदद करने को तैयार है साथ ही उन्होंने लोगों की हर प्रकार से मदद करने का भी आश्वासन दिया इस अवसर पर सितांश शुक्ल, सभासद राशिद कमरीन, मनोज शुक्ल, अमित चैहान, मो0 रजी आदि मौजूद रहे।