उन्नाव: टैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल

 

विधान केसरी समाचार

 

नवाबगंज/उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर बाइक सवार को सड़क पार कर रहे टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगो की मद्दत से यूसए सीएचसी पहुँचाया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे में कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर गुरुवार शाम 5 बजे लखनऊ आलमबाग के पवनपुरी निवासी 35 वर्षीय शिवम कटियार पुत्र सुरेश चंद कटियार कानपुर से लखनऊ अपने घर जा रहा था अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज के सामने पहुँचा ही था।कि सड़क पार कर रहे एक टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर मारते हुए टैक्टर चालक टैक्टर लेकर फरार भी हो गया।वही घायल को स्थानीय लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य भिजवाया।जहाँ डॉ ने गंभीर हालत देखते हुए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया।