बहेड: दीपावली को खास बनाने के लिए दीपावली मेले का हुआ आयोजन

 

विधान केसरी समाचार

 

बहेड़ी। योगी सरकार द्वारा रोशनी के पर्व दीवाली को खास बनाने के लिए दीपावली मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद बहेड़ी द्वारा गुरुवार को रामलीला मैदान में किया गया जो मेला 3 नवम्बर तक चलेगा इस दीपावली मेले का उदघाटन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती फौजुल नसीम ने फीता काट कर किया इस अवसर पर एम जी एम इंटर कालेज और सुशील तिवारी कन्या विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस मौके पर चैधरी गजेंद्र सिंह,सभासद ताहिर पप्पू,अशोक गंगवार, हिदेश पंडित सभासद त्रिवेणी लाल आजम इंस्पेक्टर अहमद हसन आर आई रजित यादव जे ई विपिन कुमार सभासद श्रीमती शशि मिश्रा सभासद मनमोहन सिंह रामनाथ ममता देवी रोहित शर्मा विकास गुप्ता,भूपेंद्र गंगवार,शिवकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।