फरीदपुर: पुलिस ने पांच वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
फरीदपुर /बरेली। थाना पुलिस ने कई गांव के लोगों पर विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
फरीदपुर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को वांछित अभियुक्तों की तलाश में कई गांव में दबिश देकर ग्राम शंकरपुर अदलपुरा से श्री कृष्ण पुत्र रघुवीर को शांति भंग ग्राम सहोड़ा कला के मुन्नालाल पुत्र नत्थू लाल उन की पत्नी इंद्रावती को धारा 523 498 304 504 ने गिरफ्तार किया ग्राम ततारपुर से जितेंद्र पुत्र अंगद लाल को 4/25 मे ग्राम नगरिया विक्रम से बाबू पुत्र सरदार को धारा 60 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।