यूपी में नहीं है कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद -राजा भैया

 

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंहराजा भैया की जन संकल्प यात्रा आज अलीगढ़ पहुंची. अलीगढ़ में राजा भैया  का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. मीडिया से बात करते हुए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि लखनऊ  में जनसत्ता दल का गठन हुआ था जिसमें हमारे अलीगढ़ से भी कई साथी शामिल हुए थे. लेकिन, उसके बाद कोविड की चपेट में पूरा देश आ गया था. अब जब उससे निजात मिली है तो सम्मानित पदाधिकारियों से मिलने, जनता का आशीर्वाद लेने और आप सभी से मिलने के लिए पूरे प्रदेश में यात्रा निकल रही है. ये यात्रा आगरा से आरंभ होकर नोएडा तक जाएगी, हम इसमें सम्मिलित हुए हैं.

राजा भैया ने कहा कि कुछ मामलों में प्रदेश सरकार अच्छी है और कुछ मामलों में नहीं है. बढ़ती हुई महंगाई घरेलू दैनिक उपयोग की वस्तुएं चाहे वो सरसों का तेल हो या कुछ और, कई चीजें हैं जिनती कीमतों की वजह से आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की भी अपनी समस्याएं हैं. लेकिन, हम ये कहेंगे कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, उसमें असली किसान खेतों में काम कर रहे हैं.

राजा भैया ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी किसी तरह की वार्ता किसी से नहीं हुई है. अभी पहले हम अपना ढांचा मजबूत करेंगे, कोविड के कारण हमारा संपर्क नहीं हो पाया था. प्राथमिकता ढांचे को मजबूत करने पर है. जहां तक व्यक्तिगत योगी महाराज जी की बात है जब वो राजनीति में नहीं थे तब से मैं उनसे परिचित हूं. वो गोरखनाथ पीठाधीश्वर हैं, हमारा उनसे, पीठ से उसका पुराना नाता है. वो हमारे लिए पीठाधीश्वर है. हमारा सौभाग्य रहा है कि कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का मौका मिला, हम सभी का सम्मान करते हैं.

राजा भैया ने कहा कि कांग्रेस का कोई वजूद यूपी में नहीं है, जो लोग कह रहे हैं उनका अपना नजरिया है. महिलाएं तो बराबर की हकदार होती हैं. चुनाव है, हर दल मेहनत कर रहा है. हम लोग भी मेहनत कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सर्वाधिक महत्वपूर्ण राज्य है. प्रदेश की राजनीति जो करवट लेती है देश पर उसका प्रभाव पड़ता है. महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण का बयान को कोई मायने नहीं रखता है. इस सरकार में दंगे नहीं हुए हैं, ये बात सही है. रामराज्य तो भगवान श्रीराम ही ला सकते हैं वो किसी इंसान के बस की बात नहीं है, उनको आदर्श मान करके उनके रास्ते पर चला जा सकता है, चलने का प्रयास किया जा सकता है. हम सभी लोगों को उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए.