मैनपुरी: पशु चिकित्साधिकारी गौशालाओं का प्रतिदिन भ्रमण कर संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की करें देखभाल – जिलाधिकारी

 

विधान केसरी समाचार

 

मैनपुरी। मैनपुरी जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद में स्थापित 17 गौशालाओं के नियमित निरीक्षण हेतु नामित 17 अधिकारियों, पशुधन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि नामित अधिकारी अपनी-अपनी गौशालाओं का साप्ताहिक रूप से भ्रमण कर निरीक्षण करें, भ्रमण के दौरान जो भी कमियां मिले उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपनी उपस्थिति में दूर कराएं, सभी गौशालाओं में पयार्प्त मात्रा में भूसा-चारा-दाना उपलब्ध रहे, पशुओं की उचित देखभाल हो, पशु चिकित्साधिकारी अपनी-अपनी गौशालाओं का प्रतिदिन भ्रमण कर संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें, सर्दी से बचाव हेतु गौशालाओं में पयार्प्त व्यवस्थाएं की जायें यदि किसी गौशाला में व्यवस्थाओं में कमी मिली तो गठित समिति के सदस्यों के साथ-साथ नोडल अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर दंडात्मक कायर्वाही की जाएगी।

श्री सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्र की संचालित गौशालाओं का नियमित रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाऐं देखें, जो भी जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र के भ्रमण में जायें और रास्ते में कहीं गौशाला मिले तो उसका औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखे, रास्ते में यदि कोई गौवंश चोटिल, घायल दिखे तो तत्काल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी के संज्ञान में लायें, पशु चिकित्साधिकारी तत्काल घायल गौवंश का इलाज करें, कोई भी निरश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई न दे। उन्होने नोडल अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि 27 अक्टूबर को अपनी-अपनी आवंटित गौशाला का स्थलीय भ्रमण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर्, परियोजना निदेशक के.के. सिंह आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किया।