अम्बेडकरनगरः ग्राहक जागरूकता गोष्ठी का रामनगर मे हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
अम्बेडकरनगर। क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अन्तर्गत अम्बेडकरनगर जिले की रामनगर बाजार में थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओ एवं किसानो के बीच ग्राहक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा उन्हें एन.पी.के की नई मूल्य से अवगत कराया गया साथ ही वर्तमान में फास्फेटिक एवं कंपलेक्स फर्टिलाइजर की उपलब्धता की संभावनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम राज्य प्रबंधक (उत्तर प्रदेश पू०) वी. के.यादव की अध्यक्षता मे किया गया। इस दौरान बैठक में, प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं जिला प्रभारी अयोध्या एवं लखनऊ व जनपद के थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेता व किसान उपस्थित रहे। बैठक मे एन.पी.के (12 32 16 तथा 10रू26रू26) ,ॅैथ् व गेंहू बीज ,की उपलब्धता तथा तंजमे पर समीक्षा की गई एवं जिला प्रभारी लखनऊ द्वारा आए हुए सभी थोक व फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को रियल टाइम च्व्ै एक्नॉलेजमेंट एवं पी ओ एस बिक्री के महत्व एवं अनिवार्यता पर जोर दिया गया एवं उस में आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अन्त मे थोक व्यवसायी पवन वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।