चांदपुरः कोतवाली निरीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 

विधान केसरी समाचार

 

चांदपुर। चांदपुर कोतवाली निरीक्षक ने ब्लाक जलीलपुर के अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने ब्लॉक जलीलपुर अर्न्तगत ग्राम घनसूरपुर, ग्राम सब्दलपुर तेली, ग्राम सेंद्ववार आदि अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा स्कूलों के प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कोतवाल मनोज कुमार को अनेक समस्याओं से अवगत कराया। जिसका उन्होंने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।