गजरौला: डेंगू का कहर, पांच साल की मासूम की मौत

 

विधान केसरी समाचार

 

गजरौला। अमरोहा जिले में डेंगू से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। गजरौला औद्योगिक नगरी में पांच साल की बच्ची की डेंगू से मौत हो गई। हालांकि, स्वजन ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गजरौला के मुहल्ला धुनपुरी निवासी डालचंद्र की पांच साल की बच्ची आरुषी पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। जांच में उसे डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वजन ने उसे रविवार की दोपहर एक बजे करीब रेलवे ओवरब्रिज किनारे स्थित रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि बच्ची को अस्पताल में तैनात अप्रशिक्षित युवती ने नशे का ओवरडोज इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया, वहां पहुंचते ही रविवार शाम को उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने इस मामले की शिकायत सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल से की है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई कर आश्वासन दिया है। सीएमओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, अस्पताल के संचालक डा. हर्षित पालीवाल का कहना है कि इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई है। बच्ची जिस स्थिति में लाई गई थी। तभी उसकी हालत गंभीर थी। स्वजन को भी बाहर ले जाने के लिए कहा गया था मगर, वह यहां पर ही इलाज करने की बात कहते रहे। बच्चों का पूरी जिम्मेदारी के साथ इलाज किया जा रहा है।

 

डेंगू से तप रहा था बिटिया का शरीर, नहीं मिले डाक्टर

 

डेंगू के डंक से जिस बालिका की मौत हुई है। एक दिन पूर्व उस बालिका को लेकर पिता व अन्य स्वजन शहर के कई अस्पतालों पर पहुंचे लेकिन, कोई चिकित्सक नहीं मिला है। इससे भी उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। पिता डालचंद्र ने बताया कि शनिवार की रात बेटी को लेकर कई अस्पतालों में गया। मगर, किसी ने भी भर्ती कर इलाज नहीं किया।